नरसिहपुर:-  विश्व हिंदू परिषद लीगल सेल में एडवोकेट श्रीकांत सोनकिया को जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। महाकौशल के प्रांतीय संयोजक जीपी. सिंह बुधवार को नरसिंहपुर आए और मनोनीत किया। कार्यकारिणी के अन्य पदों की नियुक्तियां बाद में की जाएगी। उक्त नियुक्ति पर साथियों ने हर्ष व्यक्त किया है।