नरसिंहपुर- बरगी कालोनी नरसिंहपुर और फिर गोटेगांव से सेवानिवृत्त इंजीनियर रामनाथ स्वर्णकार(रिटायर्ड एसडीओ, सिंचाई विभाग,मध्य प्रदेश शासन) का दिल्ली में निधन हो गया। वे 87 वर्ष के थे । आप स्वर्णकार समाज, हटा एवं पेंशनर एसोसिएशन, हटा, दमोह के अध्यक्ष रहे। उन्होंने सेवा के अंतिम 20 वर्षों में बरगी कॉलोनी नरसिंहपुर और गोटेगांव में कार्य किया। वे सीएम. राइज स्कूल, हटा में पदस्थ शिक्षक अम्बानाथ स्वर्णकार,भारतीय सूचना सेवा 2009 बैच के अधिकारी दुर्गानाथ स्वर्णकार, सहायक निदेशक, डीएवीपी और एनडीटीवी के मीडियाकर्मी गौरीनाथ स्वर्णकार के पिता थे।

उनका अंतिम संस्कार गंगा के किनारे, गढ़़ मुक्तेश्वर ब्रजघाट, हापुड़ में किया गया। परिचितों और शुभचिंतकों ने परिवार के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।