अर्जुन सिंह राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष नियुक्त
नरसिंहपुर- देश के सबसे बड़े युवा राजपूत संगठन श्री राजपूत करणी सेना (एकीकृत राजपूत युवा संगठन) में बबरिया निवासी ठा अर्जुन सिंह राजपूत को जिला अध्यक्ष नरसिंहपुर के पद पर मनोनीत किया गया है।
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कु. ध्रुव राजा बुंदेला ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए
अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि आप इस पद की गरिमा व सम्मान को बनाए रखते हुए संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे व संगठन की मजबूती में अपना योगदान देगें।
इन्होंने व्यक्त की खुशियां
चंदन सिंह मानेगाँव, लक्ष्मण सिंह गरारू, विमलेश सिंह नदियाँ, सालकराम राजपूत, संदीप राजपूत, राम राजपूत, नरेश तोमर, राजू राजपूत, राघवेंद्र सिंह ग़ोटेगाँव, एड.पुष्पेंद्र बख़्शी, कुंवर इंदू राजा, अजय राजपूत सहित बडी संख्या में हर वर्ग के लोंगो ने खुशियां व्यक्त करते हुए बधाईयाॅ दी है।