ऊनी कपड़े पाकर बच्चे हुए खुश
बनियान वितरण
नरसिहपुर- ग्राम दिल्हेरी (ग्वारी) की एकीकृत माध्यमिक शाला में कक्षा | से 08 के 137 बच्चों को निःशुल्क ऊनी वस्त्रों का वितरण किया गया। इसमें इटारसी की सामाजिक संस्था लायंस क्लब इटारसी कपल के सदस्यों द्वारा व्यक्तिगत रूप से जिसमें डॉ. अभिषेक सोनी, हरीश जगदीश चंद्र अग्रवाल, अस्पेश मोर एवं कैलाश कुमार सोनी ने उपलब्ध करवाई ।
जरूरतमंद बच्चों को उनके की ठंड के मौसम में वस्त्रों का निःशुल्क वितरण सराहनीय है। उसे जिले की समाज सेवी संस्थाओं से अपेक्षा है कि वे भी आगे आकर लोगों की सहायता करे।
ये रहे मुख्य सूत्रधार
इस पुनीत कार्य में एकीकृत माध्यमिक शाला के शिक्षक अखिलेश सोनी की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। शाला के शिक्षक अशोक सराठे, रामकुमार व नरेश ठाकुर एवं सुष्मिता दुबे का भी विशेष सहयोग रहा।