कांग्रेस नेता मूरत पटेल के एकमात्र पुत्र दीपक की दुर्घटना में मृत्यु
नरसिंहपुर यहां के नजदीकी गांव जरजोला के प्रतिष्ठित नागरिक व कांग्रेस नेता मूरत पटेल के एकमात्र पुत्र दीपक की शुक्रवार को सुबह एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई। बताया गया है कि यह घटना उस समय घटी जब दीपक ट्रैक्टर पर बैठे हुए थे, और ट्रैक्टर लुढ़कने लगा। इस अचानक घटनाक्रम से दीपक भी नीचे गिरा और ट्रैक्टर उनके ऊपर से गुजर गया। जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई।
दो बहनों के बीच में दीपक अकेले भाई थे। इनके साथ ही पत्नी व छोटे-छोटे एक पुत्र और एक पुत्री भी है। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ जहां बड़ी संख्या में गमगीन शुभचिंतक, परिवारजन मौजूद रहे।
अंतिम संस्कार 3:00 बजे जरजोला गांव में
परिवारजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक का अंतिम संस्कार उनके पैतृक ग्राम जरजोला में दोपहर 3:00 बजे होगा। पोस्टमार्टम होने के बाद शव उनके परिजन लेकर निकल चुके हैं।