गाडरवारा विधायक के धरना-प्रदर्शन को देवेन्द्र पटेल का भी समर्थन
नरसिंहपुर- सरकारी संरक्षण में क्षेत्र में चल रहे अवैध कार्यो, महंगी रेत विक्रय सहित 8 सूत्रीय को लेकर गाडरवारा विधायक सुनीता पटेल के नेतृत्व में नगर के जनपद मैदान में धरना प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र पटेल धरना स्थल पहुंचे और समर्थन दिया। श्री पटेल के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता भगवंत सिंह जाट बुद्धी प्रकाश विश्वकर्मा, युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष एड अभिषेक शर्मा अभिषेक चतुर्वेदी, एड संजय राजपूत, मनीष कौरव भिंडवार, भोला ठाकुर, वैभव सरावगी, सपनेश यादव एवं अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।