नरसिंहपुर- करकबेल में मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के एक कनिष्ठ यंत्री को रिश्वत लेते EOW जबलपुर की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक किसान जगदीश सिंह राजपूत निवासी बरगी ज़िला नरसिंहपुर की शिकायत पर अनावेदक वीरेन्द्र सिंह चौहान कनिष्ठ यंत्री मध्य प्रदेश पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी करकबेल ज़िला नरसिंहपुर को रिश्वत राशि पंद्रह हज़ार रुपए के साथ पकड़ा गया।

पहले प्रकरण बनाया, फिर उसे ही समाप्त करने ली रिश्वत 

बताया गया है कि आवेदक के खेत से डोरी जप्त कर बनाए हुए प्रकरण को समाप्त करने हेतु अनावेदक द्वारा आवेदक से रिश्वत ली थी।

ये रहे कार्यवाई मे शामिल 

ईओडब्लू जबलपुर की टीम द्वारा की गई। जिसमें उप पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह, विवेचक निरीक्षक सुश्री शशिकला मस्कुले, निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी, निरीक्षक श्रीमती प्रेरणा पांडेय,  निरीक्षक मोमेंद्र मर्सकोले, उप निरीक्षक श्रीमती कीर्ति शुक्ला सम्मलित रहे।

वर्षों से जमे अधिकारी व कर्मचारी जिले की आम जनता व किसानों को कर रहे परेशान

बिजली विभाग में वर्षों से जमे कुछ अधिकारी- कर्मचारी और इंजीनियर जिले भर में इसी तरह का भ्रष्टाचार फैलाए हुए हैं। कहीं मीटर चेकिंग के नाम पर, कहीं लोड सेटिंग को लेकर, कहीं भारी-भारी भरकम बिल देकर उन्हें निपटाने या कम कराने के एवज में रुपए लेने की शिकायतें बहुत आम है। परंतु उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाती इन अधिकारी कर्मचारियों को जहां शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का भी संरक्षण प्राप्त है। इसी के चलते क्षेत्र की जनता लूटने मजबूर हो रही है।