नरसिंहपुर:  जिला स्तरीय टीएलएम मेले में कलेक्टर रोहित सिंह व मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर सौरभ संजय सोनवणे द्वारा अवलोकन के दौरान नवाचारी शिक्षकों द्वारा शून्य निवेश पर किए गए नवाचार की प्रशंसा कर नवाचारी शिक्षकों की हौसला अफजाई की थी। जिसके परिणामस्वरूप पीएसएम जबलपुर में कबाड़ से जुगाड़ कर शून्य निवेश पर बनाई गई पाठ्यक्रम आधारित व छात्र छात्राओं के अध्यापन में विषय की अवधारणा को स्पष्ट करती टीएलएम  प्रदर्शनी सह मेले में जिले के विकासखंड नरसिंहपुर से शासकीय माध्यमिक शाला मगरधा से देवेन्द्र सिंह लोधी द्वारा स्थिर विघुत प्रेरण द्वारा आवेश का स्थानांतरण तड़ित चालक की क्रिया विधि विद्युत धारा का रासायनिक प्रभाव किससे संबंधित विभिन्न अवधारणाओं का प्रदर्शन एवं स्पष्टीकरण द्वारा विद्युत आवेश।विकासखंड करेली से शिवकुमार पटेल द्वारा प्रकाश की किरण से संबंधित व विकासखंड साईंखेड़ा से प्रियंका अग्रवाल द्वारा हिंदी विषय में व्याकरण कैलेंडर सह तकनीक विषय पर तैयार किया गया है।

जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का उपयोग हुआ है इसके द्वारा व्याकरण की विभिन्न अवधारणाओं को समझाया जा सकता है कक्षा तीसरी से पांचवी के बच्चों को जैसे संज्ञा सर्वनाम क्रिया विशेषण लिंग वचन समानार्थी शब्द विलोम शब्द आदि। यह t.l.m. पूर्णता शून्य निवेश कबाड़ से जुगाड़ पर आधारित हैउत्कृष्ट प्रदर्शन  के लिए संभाग स्तर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर राज्य स्तरीय टी एल एम प्रदर्शनी सह मेले के लिए चयन हुआ।

जिले को गौरवान्वित करने वाले शिक्षकों को  जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन; जिला परियोजना अधिकारी एसके कोष्ठी ;जिला सांख्यिकी अधिकारी जीo केo नायक; विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनीष कटारे; बीआरसी रवि शंकर ठाकुर; बीएससी यजुवेंद्र सिलावट; नीरज वाजपेई; बृजेश नेमा; आरपी शर्मा प्रधान पाठक विनोद ठाकुर सहित जिले के शिक्षक साथियों द्वारा राज्य स्तरीय चयन हेतु शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।