नरसिंहपुर- नगर के आदर्श कॉलोनी खैरी नाका में गुरुवार को स्लीक किचन स्टूडियो का शुभारंभ हुआ। दोपहर में गणेश पूजन के बाद श्रीमती लक्ष्मीदेवी रेजा ने फीता काटकर शो-रूम का औपचारिक शुभारंभ किया।
 
हर वर्ग के प्रतिष्ठितजन मौजूद रहे

इस अवसर पर शहर के हर वर्ग के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। श्री नरसिंह मार्बल्स व स्लीक किचन स्टूडियो के संचालक विवेक रेजा ने बताया कि किचन की सबसे आधुनिक व शानदार श्रृंखला को लेकर हम शहरवासियों के लिए लेकर आए हैं। सभी का स्नेह व मार्गदर्शन हमारे प्रतिष्ठान को हमेशा मिलता रहा है, हमारा प्रयास है कि हम उचित दाम पर इस नई श्रंखला को सभी के घर में शोभायमान करें।