काम में लापरवाही करने वाला नगर पालिका का सहायक यंत्री निलंबित
नरसिंहपुर- अपने शासकीय कर्तव्यों को निभाने में लापरवाही करने वाले सहायक यंत्री अभिषेक शिवहरे को निलंबित किया गया है। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज कुमार श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश में संयुक्त संचालक कार्यालय जबलपुर में अटैच किया गया है।
उल्लेखनीय है कि उक्त सहायक यंत्री पर खुलेआम व सप्रमाण भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए गए है। इन पर जांच होना अभी शेष है।
"यश भारत" समाचार पत्र ने एक जागरूक महिला पुष्पा दुबे की तथ्यात्मक शिकायत को सिलसिलेवार प्रकाशित किया था। जिस पर संज्ञान लेकर कलेक्टर रोहित सिंह ने एसडीएम राजेश शाह से जांच करवाई थी जो सत्य पाई गई। इसके बाद जांच प्रतिवेदन कार्यवाई के लिए संचालनालय नगरीय प्रशासन व विकास भेजा था।
फिलहाल ये आरोप सही पाए गए
कलेक्टर, जिला-नरसिंहपुर से प्राप्त पत्र से स्पष्ट है कि अभिषेक शिवहरे, सहायक यंत्री, नगर पालिका परिषद, नरसिंहपुर द्वारा शासकीय कार्य समय सीमा में पूर्ण नहीं किया जाता है साथ ही शिवहरे बिना किसी सूचना एवं सक्षम स्वीकृति के कार्यालय से अनुपस्थित रहते हैं तथा मुख्यालय में निवास नहीं करते हैं। शिवहरे, सहायक यंत्री का उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 के अनुसार नहीं पाया गया है।