नरसिंहपुर। करकबेल स्टेशन के नजदीक इलेक्ट्रिक तार टूटने से रेल रूट बाधित हुआ है और कई ट्रेनें प्रभावित हुई है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार डाउन ट्रैक की लाइन पर तार टूटने की घटना घटित हुई है। सूचना मिलने के बाद सुधार के लिए स्पेशल ट्रेन पहुंची और सुधार किया जा रहा है इस रेल रूट पर अनेक ट्रेनें प्रभावित हुई है। बताया गया है कि थोड़ी ही देर में सुधार कार्य कर लिया जाएगा और आवागमन भी शुरू हो जाएगा।