नरसिंहपुर- जेल में कैदियों से मुलाकात पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोविड के बढते मामलों को देखते हुए मुलाकात पर रोक फिलहाल 31 मार्च तक के लिए लगाई है। इस दौरान जेल में बंदियों और परिजनों की मुलाकात पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई। बताया गया है कि फिलहाल जेल में इनकमिंग कॉल व वीडियो काॅल के माध्यम से चर्चा हो सकेगी।