शेढ नदी पुल पर ट्रक पलटने से रास्ता जाम, गोटेगांव-जबलपुर मार्ग पर यातायात बाधित
नरसिंहपुर- जिला मुख्यालय से करीब 13 - 14 किमी दूर गोटेगांव- जबलपुर मार्ग पर स्थित शेढ बेलखेड़ी पुल पर लगभग 12:30 बजे एक ट्रक पुल के घाट को चढ़ते समय पलट गया l इस घटना से दोनों तरफ जाम की स्थिति है l दुपहिया एवं बड़ी बहन सवार बहुत अधिक परेशान हो गए हैं चिलचिलाती धूप में दोनों तरफ छाया व पीने का पानी भी नहीं है l