श्रध्दा शर्मा की हुई हत्या या फिर उसने की आत्महत्या... फिर से होगी जांच
नरसिंहपुर- शहनाई गार्डन से लगी होटल में 3 दिसंबर को श्रद्धा शर्मा की मौत के मामले में अब दोबारा जांच होगी। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश जसवंत सिंह यादव ने विभिन्न तथ्यों पर गौर करते हुए पुनः जांच की मांग स्वीकार करते हुए 25 अप्रैल के पूर्व जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की आदेश दिए हैं।
हाईकोर्ट में उठे थे सवाल
22 फरवरी को हाईकोर्ट में आरोपी रोहित राजपूत की जमानत आवेदन पर सुनवाई के दौरान पुलिस विवेचना में गंभीर त्रुटियां सामने आई। केश डायरी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनेकों संदेहास्पद तथ्यों का हाईकोर्ट ने आपने आदेश में भी उल्लेख किया था और जमानत आवेदन निरस्त कर दिया था।
माॅ को फिर देना पडा आवेदन
इसी बात को आधार बनाकर मृतिका की मां राजकुमारी शर्मा ने अधिवक्ता अनंत गुप्ता के माध्यम से ट्रायल कोर्ट के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया था। विवादास्पद विवेचना से बैकफुट पर आई पुलिस की ओर से भी पुनःजांच का आवेदन प्रस्तुत कर दिया गया जिस पर सुनवाई हुई थी। हत्या और आत्महत्या की चर्चाओं में यह मामला एक मिस्ट्री बन गया है।