जिला स्तरीय शिक्षण सहायक सामग्री प्रदर्शनी सह मेले का सफल आयोजन संपन्न
नरसिंहपुर :-राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार कलेक्टर रोहित सिंह के निर्देशन में जन शिक्षा केंद्र स्तर विकासखंड स्तर आयोजित शैक्षणिक सामग्री प्रदर्शनी सह मेला में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त पर सभी विकास खंडों के चयनित शिक्षकों द्वारा जिला स्तरीय शिक्षण सहायक सामग्री प्रदर्शनी सह मेला मैं अपनी सहभागिता दी गई।
जिला स्तरीय प्रदर्शनी सह मेला कलेक्टर रोहित सिंह की अध्यक्षता में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर सौरभ संजय सोनवणे , जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक जय नारायण शर्मा के मुख्य आतिथ्य व जिला परियोजना समन्वयक एस के कोष्टी द्वारा मां सरस्वती जी की पूजन अर्चन व सरस्वती वंदना के उपरांत डाइट परिसर नरसिंहपुर में शुभारंभ किया गया। जिला परियोजना समन्वयक एसकेकोष्ठी व जिला शिक्षा केंद्र के एपीसी द्वारा मंचासीन अतिथियों का बहारों से स्वागत किया गया। तत्पश्चात कलेक्टर रोहित सिंह सहित समस्त अतिथियों द्वारा विकासखंड के शिक्षकों द्वारा कबाड़ से जुगाड़ कर बनाई गई शैक्षणिक सामग्री का अवलोकन किया गया । शिक्षकों द्वारा कक्षा 1 से 8 के छात्र छात्राओं के अध्यापन हेतु हिंदी गणित विज्ञान विषयसंबंधी बनाई गई शैक्षणिक सामग्री की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए प्रस्तुतीकरण दिया गया। प्रदर्शनी सह मेले का अवलोकन उपरांत कलेक्टर रोहित सिंह मैं अपने उद्बोधन में सभी शिक्षकों द्वारा शून्य निवेश पर छात्र छात्राओं के पाठ्यक्रम अनुसार कबाड़ से जुगाड़ कर तैयार की गई शैक्षणिक सामग्री की प्रशंसा करते हुए कहां की शिक्षक छात्र-छात्राओं की समझ को ध्यान में रखकर जितने अच्छे से सहायक शिक्षक सामग्री तैयार कर सकता है , अवधारणा व समझ के साथ उसे कोई कंपनी भी नहीं बना सकती। प्रदर्शनी सह मेले के अवलोकन के दौरान शासकीय माध्यमिक शाला मगरधा के विज्ञान माध्यमिक शिक्षक देवेंद्र सिंह लोधी द्वारा विज्ञान विषय पर कबाड़ से जुगाड़ से बनाई गई शिक्षण सामग्री के उत्कृष्ट प्रदर्शन व प्रस्तुतीकरण से प्रभावित होकर योग्यता के आधार पर शिक्षक को एकीकृत शाला में उच्च शिक्षण हेतु पदस्थ करने की अनुशंसा की गई।निर्णायक समिति डाइट व्याख्याता संजय शर्मा, श्रीमती नव्याश्री गिरदौनिया, डॉ श्रीमती अलका शर्मा श्रीमती श्रद्धा शुक्ला, बीपी मालवीय जीएल उप्रैलिया ,डीके सेन ,शैलेश वर्मा, द्वारा सुलभता स्पष्टता सृजनात्मकता के आधार पर विभिन्न विकासखंड से कुल 54 प्रतिभागियों ने सहभागिता की तथा हिन्दी विषय में प्रथम कमलेश श्रीवास्तव,दितीय प्रियंका अग्रवाल तृतीय सुषमा तिवारी विज्ञान विषय में प्रथम शिवकुमार पटैल,द्वितीय देवेंद्र लोधी तृतीय अन्जुलता नेमा तथा गणित विषय में प्रथम सत्यम ताम्रकार द्वितीय शिवकुमार पटेल तृतीय सुश्री माया चौरसिया रहीं उपरोक्त चयनित शिक्षक जबलपुर में आयोजित 25 एवं 26 मार्च को संभागीय टीएलएम प्रतियोगिता प्रदर्शनी सह मेले में अपनी सहभागिता व जिले की ओर से शून्य नवाचार पर कबाड़ से जुगाड़ द्वारा बनाई गई शैक्षणिक सामग्री का प्रस्तुतीकरण करेंगे।उक्त अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रभारी मनीष कटारे, उमाशंकर छिरा, सत्य प्रकाश त्यागी एपीसी योगेश गुप्ता, धीरज पटेरिया बी0 आर0 सी0 डीके पटेल, राजेश सेन,बीएसी नीरज वाजपेई रविशंकर ठाकुर बृजेश नेमा सहित समस्त विकासखंड के बीएसई व जन शिक्षक की उपस्थिति रही। जिला शिक्षा केंद्र द्वारा विकासखंड से आए सभी प्रतिभागी शिक्षकों के लिए भोजन पेयजल व्यवस्था भी की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन बीएसी यजुवेंद्र सिलावट द्वारा व आभार वरिष्ठ व्याख्याता डाइट श्रीमती नव्या गिरदौनिया द्वारा किया गया ।