जिले में रेडियो प्रसारण के माध्यम से घरों में किया गया सूर्य नमस्कार
नरसिंहपुर:--मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संशोधित आदेश अनुसार कलेक्टर रोहित सिंह के निर्देशन में जिले के शासकीय-अशासकीय विद्यालयों में स्वामी विवेकानंद जयंती पर रेडियो प्रसारण द्वारा व्यायाम शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा अपने-अपने घरों में सूर्य नमस्कार किया।
जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जेएस विल्सन बताया की कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए दिनांक 12 जनवरी 2022 को स्कूल परिसर में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम नहीं किया।
जिले के सभी विद्यालयों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव प्रसारण को प्रोजेक्टर ,टेलीविजन, रेडियो के माध्यम से छात्र छात्राओं शिक्षकों द्वारा देखा व सुना गया ।
*विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रभारी एवं आजादी की अमृत महोत्सव पर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का संकल्प
आयोजन के जिला नोडल अधिकारी मनीष कटारे ने बताया कि वरिष्ठ कार्यालय द्वारा जानकारी प्राप्त होते ही जिले की 113 शासकीय अशासकीय विद्यालयों के 26053 व्यायाम शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस पर प्रसारण के माध्यम से "भारतीय स्वतंत्रता की अमृत महोत्सव की 75 वीं वर्षगांठ" पर अपनी मातृभूमि को सूर्य नमस्कार की भेंट अर्पण की गई ।
बच्चों को स्वामी विवेकानंद की गाथायें एलईडी के माध्यम से दिखाई
प्राथमिक शाला नन्दवारा में स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र एवं आदर्श की प्रेरणास्पद वीडियो छात्र-छात्राओं को दिखाई व शिक्षक एलपी गिरदौनिया ने स्वामीजी के जीवन चरित्र पर बच्चों से चर्चा की।