जनशिक्षा केंद्र रोसरा मैं टीएलएम प्रदर्शनी सह मेले हुआ आयोजित
नरसिंहपुर:- प्रारंभिक स्तर के शिक्षकों द्वारा बच्चों की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु बच्चों की कठिन अवधारणाओं को स्पष्ट करने हेतु शिक्षण कार्य करते समय विभिन्न प्रकार की सहायक सामग्री विषय एवं विषयवस्तु के अनुरूप लो कोस्ट, नो कोस्ट मटेरियल से निर्मित की गई। जिसके लिए जिला परियोजना समन्वयक एसके कोष्टी के निदेशन में बीएसी नीरज वाजपेयी, रविशंकर ठाकुर,ब्रजेश नेमा,यजुवेंद्र सिलावट के मार्गदर्शन व उपस्थिति में जनशिक्षा केंद्र प्रभारी प्राचार्य रीना शर्मा, डाइट नरसिंहपुर से वरिष्ठ व्याख्याता डीके सेन, जीएल उप्रैलिया निर्णायक की उपस्थिति में जनशिक्षा केंद्र हाई स्कूल चंदन देवी रोसरा मैं आयोजित टीएलएम प्रदर्शन सह मेला में जनशिक्षा केंद्र अंतर्गत शासकीय विद्यालय के शिक्षकों द्वारा कबाड़ से जुगाड़ शून्य निवेश पर बनाई गई। शिक्षण सामग्री का लर्निंग आउटकम्स अवधारणा के साथ प्रस्तुतीकरण किया गया। जन शिक्षक आरपी शर्मा, संजय कुमार मेहरा द्वारा केंद्र के समस्त शिक्षकों का स्वनिर्मित शिक्षण सामग्री के साथ पठन-पाठन की अवधारणा को समस्त शिक्षकों व उपस्थित अतिथियों बच्चों के बीच साझा किया गया एवं निर्णायक समिति द्वारा शून्य निवेश, स्पष्ट अवधारणा, नवाचार, पाठन- पाठन में उपयोगिता के बिन्दुओं के आधार पर उपस्थित अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरण हेतु शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड का वितरण किया। टीएलएम प्रदर्शन सह मेले का शुभारंभ संस्था के सक्रिय सदस्य समाजसेवी लकी खनूजा , सरपंच हरिकिशन रौतिया, जीपी विश्कर्मा ,एमएल पिपरोनिया, आशीष खरे द्वारा मां सरस्वती जी की पूजन अर्चन उपरांत किया गया। मेले के समापन जन शिक्षक आरपी शर्मा द्वारा प्रदर्शनी में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को विकासखंड स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं व प्रदर्शनी का मेले में उपस्थित सभी के प्रति आभार व्यक्त कर मेले का समापन हुआ।