नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के 220 के.व्ही. सबस्टेशन नरसिंहपुर में कार्यरत इमरान खान मंसूरी को उनके उत्कृष्ट कार्य के निष्पादन के लिये सम्मानित किया गया है। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक इंजी सुनील तिवारी ने गतदिवस उन्हें सिल्वर मेडल, प्रशस्ति पत्र और नगद राशि देकर पुरूस्कृत किया। 

बगैर शटडाउन उपकरण बदलने की सफल रणनीतिकार 

उल्लेखनीय है कि श्री मंसूरी ने 220 के.व्ही. सबस्टेशन नरसिंहपुर में बिना शटडाउन महत्वपूर्ण उपकरण् को  बदलने की सफल रणनीति बनाई जिसके कारण नरसिंहपुर जिले में  बिना विद्युत व्यवधान के बदलाव कार्य संभव हो पाया| यदि इस कार्य के लिए शटडाउन लेना पड़ता तो नरसिंहपुर जिले में बहुत स्थानों पर विद्युत व्यवधान हो जाता।

ये भी रहे मौजूद 

इस अवसर पर मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के डायरेक्टर टेक्निकल अविनाश वाजपेई मुख्य अभियंता मानव संसाधन एवं प्रशासन संदीप गायकवाड तथा मुख्य अभियंता परीक्षण एवं संचार इंजीनियर राजेश श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।