प्राचार्य कृष्णा शर्मा ने लगाए पौधे, छात्राओं ने किया श्रमदान 

नरसिंहपुर- शासकीय श्याम सुंदर नारायण मुशरान महिला महाविद्यालय में पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय हरित कोर इको क्लब एवं आजादी का अमृत महोत्सव के संयुक्त तत्वाधान में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्य एवं श्रमदान किया। प्राचार्य श्रीमती कृष्णा शर्मा ने वर्तमान में पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से सभी को अवगत कराया एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु जागरूक करते हुए पौधरोपण किया। 

पक्षियों के लिए रखे सकोरे, हुई निबंध प्रतियोगिता 

इको क्लब के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं हेतु "पर्यावरण संरक्षण: व्यक्ति की भूमिका" विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, और आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत महाविद्यालय प्रांगण में पक्षियों के लिए सकोरे स्थापित किए। 

इनका रहा योगदान 

कार्यक्रम को सफल बनाने में इको क्लब प्रभारी डॉ दीपिका चक्रवर्ती एवं आजादी का अमृत महोत्सव प्रभारी श्रीमती तूलिका गौतम का योगदान रहा।

ये भी रहे मौजूद 

कार्यक्रम में महाविद्यालय  से डॉ यतींद्र महोबे, श्रीमती लल्लाबाई लोधी, डॉ प्रज्ञा गुप्ता, एलएन रजक, सत्यव्रत गरानायक, अंशुल खरे, श्रीमती बिंदुबाला जैन, डॉ. संदीप आठ्या डॉ. मीनाक्षी सौभरि, शकलीम कादरी कु. प्रीति जैन आदि उपस्थित रहे।