धाकड़ गर्ल कंगना को करना पड़ा कांग्रेसियों का सामना
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सारनी में फ़िल्म की शूटिंग के दौरान किया था कड़ा विरोध
-पुलिस ने जमकर भांजी थी लाठियां, कांग्रेसियों को रोकने वॉटर कैनन का भी प्रयोग
-कंट्रोवर्सी क्वीन ने कहा था- 1947 में आजादी हमें भीख में मिली
भोजराज उच्चसरे, भोपाल
कंट्रोवर्सी क्वीन। मणिकर्णिका। थलाइवी। पंगा गर्ल...यह कुछ नाम हैं बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत के। कंगना के इन नामों में एक और नया नाम जल्द ही जुड़ जाएगा, वह है धाकड़। लेकिन इस धाकड़ अभिनेत्री को कांग्रेसियों के तगड़े विरोध का सामना करना पड़ा था। कांग्रेसियों के जबरदस्त विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस को न केवल कंगना की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करनी पड़ी, बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठियां भी भांजनी पड़ी। कांग्रेसियों को खदेड़ने के लिए वॉटर कैनन का भी प्रयोग करना पड़ा।
जी हाँ, मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में स्थित सतपुड़ा ताप बिजलीघर में धाकड़ फ़िल्म की शूटिंग के दौरान पिछले साल 12 फरवरी को कांग्रेसियों के विरोध व प्रदर्शन से दो-चार होना पड़ा था। कांग्रेसियों के प्रदर्शन की घोषणा से हालात यह उपजे कि प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को कंगना की सुरक्षा के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा था। लिहाजा, भारी-भरकम सशस्त्र पुलिस बल तैनात करना पड़ा था। फिर भी कांग्रेसी क़ाबू में नहीं आ सकें तो पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। दरअसल, अपने बयानों से अक्सर बखेड़ा खड़ा कर देनेवाली कंट्रोवर्सी क्वीन के उस बयान का कांग्रेसी विरोध कर रहें थे, जिसमें कंगना ने कहा था कि देश को आजादी 1947 में भीख में मिली, असली आजादी 2014 में मिली। कंगना के इस बयान का देशभर में विरोध हुआ। कांग्रेसियों ने कंगना के इस बयान को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान माना। इत्तेफाक से देश की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले बैतूल जिले में ही इस दौरान अभिनेत्री कंगना की फ़िल्म की शूटिंग चल रही थी। तब कंगना से बयान के लिए माफ़ी मांगने और पद्द्म पुरस्कार लौटाने की मांग को लेकर स्थानीय कांग्रेसी विधायक निलय डागा व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा ‘ गुड्डू ‘ के नेतृत्व में विरोध में उतर आए। इसके अलावा कांग्रेसी कंगना के किसान विरोधी बयान का भी विरोध कर रहे थे।
अभिनेत्री कंगना के विरोध के बारे में प्रदेश कांग्रेस सचिव समीर खान ने बताया कि कंगना का बयान देश स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान था। जिसका विरोध लाजिमी था। राजनीति से प्रेरित बयान का विरोध किया गया। इसी तरह जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अपने जीवन की आहुति देने वाले शहीदों के योगदान का अपमान कंगना ने किया था। जिसका हमने विरोध जताया।
-40 फीसदी शूटिंग सारनी के कोल हैंडलिंग प्लांट में
अभिनेत्री कंगना के लीड रोल वाली फिल्म धाकड़ की 40 फीसदी शूटिंग बैतूल के सतपुड़ा बिजली घर के कोल हैंडलिंग प्लांट में की गई है। फ़िल्म में इंडोर व रात के अधिकतम सीन सीक्वेंस यहीं फिल्माए गए हैं। फ़िल्म के स्थानीय लाइन प्रोड्यूसर रहे शेख अय्यूब मंसूरी ने बताया कि सारनी में फ़िल्म की शूटिंग का तकरीबन 15 दिन का शेड्यूल था। पूरी यूनिट ने यहां डेरा डाला था। अलबत्ता, यहां ज्यादातर इंडोर सीन ही शूट किए है, आउटडोर नहीं। इससे मध्यप्रदेश के दर्शकों को फ़िल्म में स्थानीय नजारें देखने को नहीं मिलेंगे।
-पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा था नचनिया, बयान सुर्खियों में रहा
प्रदेश के पीएचई मंत्री रहे व कांग्रेस नेता सुखदेव पांसे ने अभिनेत्री कंगना के किसान आंदोलन के दौरान के किसानों को लेकर दिए गए बयान की प्रतिक्रिया में अभिनेत्री को नचनिया कह दिया था। विधायक पांसे का यह बयान मीडिया की सुर्खियों में बना रहा। पांसे को महिला व कला विरोधी बताकर माफी मांगने की मांग भी की गई, लेकिन पांसे अपने बयान पर क़ायम रहे।
-फ़िल्म धाकड़ 20 मई को देशभर में होगी रिलीज
सोहम फ़िल्म प्रोडक्शन तले निर्मित व डायरेक्टर रजनीश घई की डेब्यू फिल्म धाकड़ 20 मई 2022 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फ़िल्म में अभिनेता अर्जुन रामपाल, शारिब हाशमी, अभिनेत्री दिव्या दत्ता व महाअक्षय चक्रवर्ती की भी मुख्य भूमिकायें हैं। अब देखना होगा कि फ़िल्म को दर्शकों से क्या रेस्पॉन्स मिलता हैं।