नरसिंहपुर -एडवोकेट शैलेष पुरोहित को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया है।

ये है आदेश 

भारत सरकार गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले स्टेट पैनल काउंसिल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की क्षेत्रीय इकाई इंदौर/भोपाल द्वारा स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम-1985 के अंतर्गत जिला नरसिंहपुर में दर्ज किए जाने वाले अपराधों में विशेष न्यायालय, एनडीपीएस एक्ट के समक्ष विभाग की ओर से प्रभावी पक्ष रखने हेतु एनसीबी मुख्यालय नई दिल्ली के आदेश के तहत बतौर विशेष लोक अभियोजक तदर्थ रूप से प्राधिकृत किया गया है। नियुक्ति आदेश में श्री पुरोहित से अपेक्षा की गई है कि वे पूर्ण निष्ठा, कर्तव्यपरायणता के साथ न्यायालय के समक्ष विभाग की ओर से पैरवी करेंगे।

ये भी रही है बड़ी उपलब्धि 

उल्लेखनीय है कि अपर लोक अभियोजक रहते शैलेष पुरोहित ने नशे के कारोबारियों के विरुद्ध सशक्त पैरवी करते हुए अनेक लोगों को सजा कराई, जो एक बड़ा रिकॉर्ड है। इसके लिए श्री पुरोहित को वर्ष 2022-23 व 2023-24 में पुरस्कृत भी किया जा चुका।