सराहनीय कार्य- लगातार दूसरे वर्ष AGP शैलेष पुरोहित पुरस्कृत
नशा तस्करों को सजायाबी कराने किया उल्लेखनीय कार्य
नरसिंहपुर- न्यायालय में दमदार पैरवी करते हुए अपर लोक अभियोजक शैलेष पुरोहित ने बड़ी संख्या में नशा तस्करों को सजायाबी कराने के पैरवी की। इसके लिए उन्हें स्वतंत्रता दिवस समारोह के प्रमुख आयोजन की मुख्य अतिथि कलेक्टर शीतला पटले व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।
पहले भी हो चुके सम्मानित
अधिवक्ता शैलेष पुरोहित को वर्ष 2022-23 में भी अनेकों नशा कारोबारियों को सजा दिलाने के लिए सम्मानित किए गए थे। श्री पुरोहित ने इस सफलता के लिए संबंधित न्यायाधीशगणों, सीनियर व सहयोगी अधिवक्ताओं और पुलिस विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया।