अनुश्री महाविद्यालय में पत्रकार संतोष पाठक ने फहराया ध्वज
करेली- देश की आजादी का 78वाँ स्वतन्त्रता पर्व स्थानीय अनुश्री कॉलेज में वरिष्ठ पत्रकार संतोष पाठक के मुख्य अतिथि में मनाया गया। भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के पश्चात् संस्थान की छात्राओं अर्पिता, निकिता, प्रियांशी सायमा, रिया आदि ने आई लव माँय इंडिया सहित विविध राष्ट्र प्रेम से डूबे गीतों पर नृत्य कर सबकी वाह-वाही लूटी।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्री पाठक ने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े पूज्य बापू, पंडित नेहरू सरदार वल्लभ भाई पटेल, शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद आदि अनेकों के संयुक्त प्रयासों से आजादी मिली। आज कई चुनौतियों से हम सभी को एकजुटता व सद्भाव बनाना है, ताकि स्वतन्त्रता को अक्षुण बनाया जा सके। संस्था प्रमुख मीनाक्षी पाठक ने भी संबोधन दिया। संचालन व आभार प्रदर्शन श्रीमति मंजु श्रीवास्तव ने किया।