नरसिंहपुर-विश्वविद्यालय सागर मध्यप्रदेश  में अधिष्ठाता, नोडल अधिकारी एवं विभागाध्यक्ष पद पर पदस्थ प्रो दिवाकर सिंह राजपूत को अखिल भारतीय स्तर के अवार्ड के लिए चयनित किया गया। इंडियन सोसायटी ऑफ क्रिमिनोलॉजी के द्वारा दिए जाने वाले एसएस श्रीवास्तव अवार्ड के लिए प्रो राजपूत के नाम का चयन हुआ, जो एक उपलब्धि है। पश्चिम बंगाल स्थित राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालय, कोलकाता में आयोजित होने वाले 43 वें अखिल भारतीय अपराधशास्त्र अधिवेशन में प्रो राजपूत को अवार्ड से सम्मानित किया। यह अवार्ड अपराधशास्त्र, समाजशास्त्र एवं समाजकार्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए दिया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रो राजपूत को इसके पहले फैलो ऑफ आई एस सी अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। 

गत वर्ष प्रो राजपूत को ऑब्जर्वर पीस फाउण्डेशन वाराणासी द्वारा लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। प्रो दिवाकर सिंह राजपूत वर्तमान में देश की विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में पचास से अधिक समितियों के सदस्य हैं।

प्रो राजपूत विगत अनेक वर्षों से पुलिस अधिकारियों और जेल अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दे रहे हैं। अपनी निरंतरता और शोध परक गतिविधियों से डॉ राजपूत नरसिंहपुर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रो राजपूत की उपलब्धियों से विद्यार्थियों को नवीन प्रेरणा और उत्साहवर्धन होता है। प्रो राजपूत की उपलब्धि पर सुधिजनों ने उनको बधाईयाँ दी।