लंदन में बच्चों ने मनाई आदि गुरु शंकराचार्य की जयंती
लंदन- यूके की सनातन संस्था (एसएसयूके) ने आज लंदन के ऐतिहासिक नेहरू सेंटर में 'संतों की वाणी' नामक अपनी नई श्रृंखला के तहत आदि गुरु शंकराचार्य के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आधुनिक संदर्भ में मठों की प्रासंगिकता के बारे में लोगों को समझाने का विचार था। लंदन में स्थापित सनातन संस्था के गुरुकुल के बच्चों ने ताली बजाकर बहुत प्रसिद्ध 'ऐ गिरी नंदिनी' गाया, जिसमें 3 साल तक के बच्चे भी शामिल थे, जिससे पूरा नेहरू सेंटर "जय श्री आदि गुरु" की ध्वनि से गुंजायमान हो गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन अभी योगी, सीके नायडू, अनुपम फोतेदार ने किया। सनातन धर्म, समसामयिक प्रासंगिकता और शंकराचार्य के सिद्धांत पर कार्यक्रम के अंत में एक विशेष पैनल चर्चा भी हुई, जिसका संचालन स्मिता पाण्डेय ने किया। इस कार्यक्रम में अनेक विशेष अतिथि शामिल हुए जिनमें प्रसिद्ध कश्मीरी कार्यकर्ता सुशील पंडित, आचार्य हरि (भारत से वैदिक विद्वान), स्वामी सूर्य प्रभा (ब्रह्मर्षि मिशन) और डॉ ऋषि ने अपने विचार व्यक्त किए।
ये रहे प्रबंधन में शामिल
कार्यक्रम का प्रबंधन एसएसयूके टीम द्वारा किया गया, जिसमें अश्वनी श्रीवास्तव जो मूल रूप से जबलपुर के है, अजय प्रकाश, विशाल एवं गुंजन भारद्वाज, गिरिराज जोशी और हिरदेश गुपा शामिल थे, जिन्होंने बच्चों के प्रदर्शन का प्रबंधन किया और मेहमानों का अभिनंदन भी किया। श्रृंगेरी मठ के दो प्रमुख विद्वानों डॉ. चन्द्रशेखर और श्री श्रीधर ने भी अपने संदेश दिए और दुनिया भर में विभिन्न आदि गुरु शंकराचार्य संगठनों द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। इस अवसर पर कश्मीर में मूलभूत आतंकवाद के कारण 1989 से अब तक मारे गए कश्मीर हिंदू शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का समापन गीतिका के निर्वाण शतकम के साथ हुआ और सभी 4 अतिथियों को श्री आदि गुरु का मोमेंटो दिया गया।