एफएलएन अंतर्गत किया शालाओं का अकादमिक अवलोकन
नरसिंहपुर –मिशन अंकुर के अंतर्गत जिले की प्राथमिक विद्यालय में संचालित कक्षा पहली दूसरी, तीसरी में संचालित एफएलएन कोर्स के विद्यालय में समुचित क्रियान्वयन का अवलोकन जिला परियोजना समन्वयक डॉ आरपी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में निपुण प्रोफेशनल नेहा राजन, एपीसी अकादमिक यजुवेंद्र सिलावट ने विकासखंड नरसिंहपुर की शासकीय प्राथमिक शाला सिमरिया व निरंजन वार्ड का अकादमिक अवलोकन किया। विद्यालय में संचालित एफएलएन अंतर्गत बुनियादी साक्षरता शिक्षा एवं संख्यात्मक ज्ञान की साप्ताहिक दिवसवार एफएलएन वर्कबुक पर बच्चों द्वारा किए जा रहे कार्य, कक्षा में प्रिन्ट समृद्ध वातावरण , शिक्षक संदर्शिका एवम पुस्तकालय का शिक्षण में उपयोग , विद्यालय स्तर पर बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जांच कर शिक्षकों से एफएलएन से सबंधित कठिन बिंदुओं पर चर्चा कर त्वरित निदान किया गया।