बैंकाक (थाइलैंड) में अनंत प्रताप सिंह गणनायक NEWS के Editor नियुक्त
थाइलैंड की राजधानी बैंकाक में श्री अनंत प्रताप सिंह गणनायक NEWS के Editor नियुक्त किए गए है। श्री सिंह लंबे समय से सपरिवार बैंकाक में निवासरत है और कारोबार करते है। वे संपूर्ण क्षेत्र में विकासशील व जनहित की समझ रखते है। उम्मीद है वे अपनी खबरों से बेहतर समाज के निर्माण में अपना रचनात्मक योगदान देंगे। समाचारों व विज्ञापन प्रकाशन के लिए मोबाइल नंबर +66816558578 पर संपर्क किया जा सकता है।