बालाजी क्लब भिलाई ने सहकार सिटी वाॅयज को शिकस्त देकर किया फाइनल में प्रवेश
स्व कौशलेंद्र सिंह रघुवंशी स्मृति टी 20 लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता
नरसिंहपुर- सहकार कप का पहला सेमीफाइनल शिवाजी मैदान पर बालाजी क्लब भिलाई और सहकार सिटी ब्यायज के मध्य मंगलवार को खेला गया।
सहकार सिटी ब्यायज ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लेते हुए बालाजी क्लब भिलाई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बालाजी क्लब भिलाई ने निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर 182 रन बनाए।भिलाई के बल्लेबाज़ आनंद राव ने 31बॉल पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 42 रन बनाए। कप्तान वैभव साहू ने 22 बॉल पर 4 चौके 2 छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली। सहकार सिटी की ओर से माध्यम गति के तेज गेंदबाज प्रदीप पटेल ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट झटके।
183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहकार सिटी व्यायज 19.4 ओवर में मात्र 152 पर सिमट गई। अंकुर सिंह चौहान ने 37 बॉल पर 5 चौके 2 छक्के की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। बालाजी क्लब भिलाई के गेंदबाज प्रतीक त्रिपाठी 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट लिए। वैभव साहू ने 3.4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए। बालाजी क्लब भिलाई ने 30 रन से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
वैभव को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार
सहकार कप के सेमीफाइनल में अर्धशतकीय पारी एवं 2 विकेट लेने वाले आलराउंडर प्लेयर वैभव साहू को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अतिथिद्वय पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महंत प्रीतम पुरी, वरिष्ठ पत्रकार सुशांत पुरोहित ने दिया। बुधवार को शौर्य क्लब इटावा और नर्मदापुरम फाइनल में पहुंचने पूरे जोश से शिवाजी मैदान पर करेगी आमना सामना।