कल रात फिर पिटा भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमाकांत धाकड़
नरसिंहपुर- (गणनायक News) हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर कल रात (12 फरवरी) भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमाकांत धाकड़ की फिर से पिटाई हुई।
ये है पूरी बात
घटना लगभग 8:30 बजे रात की है। जब धाकड़ अपने दोस्त सुमित के साथ पैदल आ रहा था। इसी दौरान दो युवकों ने पहले बातचीत की फिर मोटर साइकिल से उतरकर हाथापाई की । बचने के लिए रमाकांत गुरमुख माखीजा की किराना दुकान में घुस गया। दोनों युवक वहां भी गए पर कैमरे लगे हुए होने के कारण वापस लौट गए। कुछ देर बाद वह भी वापस चला गया। पहले के अनेक मामलों की तरह इस बार भी उसने अपनी पिटाई की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। इस मामले के पीछे राजनीतिक मनमानी कारण बताई जा रही है।
सभी को मालूम है कि बदचलन को लेकर 28 जनवरी की शाम गुरुद्वारा रोड पर एक महिला द्वारा धाकड़ की पिटाई की गई थी। इसके बाद उसके पुराने अनेकों मामलों का खुलासा भी हुआ है।