नरसिंहपुर- मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से संचालित चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल योजना के कार्यालय का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश एमके शर्मा ने किया।

योजना को ऐसे समझे

इस योजना के अंतर्गत जेल में निरूद्ध विचाराधीन बंदी तथा ऐसे अपराधी जिनकी वार्षिक आय ₹2 लाख से कम है उनको निशुल्क प्रति रक्षा हेतु अधिवक्ता नियुक्त करने की व्यवस्था की गई है। इस योजना के संचालन हेतु विष्णु श्रीवास्तव को चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल, सुधीर दुबे और प्रमोद काछी को डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल तथा संजीव सोनी व जगदीश पटेल को एडीशनल लीगल एड डिफेंस काउंसिल नियुक्त गया है। 

ये भी रहे मौजूद 

कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विवेक बुखारिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सक्सेना, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मुकेश शर्मा संघ के समस्त पदाधिकारी समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहे।