भोपाल-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की अनुशंसा पर सिंहपुर निवासी कांग्रेस नेता अभिषेक शर्मा एडवोकेट को मध्य प्रदेश कांग्रेस विधि एवं मानवाधिकार विभाग में प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त गया है। प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता शशांक शेखर द्वारा जारी किए नियुक्ति पत्र में आपसे आशा व्यक्त की है कि आप पार्टी की रीति-नीति पर चलते हुए संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे तथा विधानसभा चुनाव में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करेंगे। श्री शर्मा कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहकर कार्य कर चुके है। वर्तमान में वे युवा कांग्रेस के निर्वाचित उपाध्यक्ष भी है।