नरसिंहपुर- महाकौशल शुगर मिल में लगी आग से नुकसान के आंकडे को लेकर भी एक नई आग सुलगने लगी है। मिल के कर्मचारी हों या प्रत्यक्षदर्शी किसान और मौजूद अधिकारी-कर्मचारी 3 करोड़ के नुकसान की बात पर कोई भी सहमत नजर नहीं आया।बताया जाता है कि मिल के जिम्मेदार अधिकारी आग बुझाने से ज्यादा इस बात को लेकर ज्यादा सक्रिय दिखे कि 3 करोड़ के नुकसान की खबर ज्यादा फैल जाए। इसके पीछे जो कहानी है उसके तथ्य शीघ्र ही सामने आएंगे।

ये है मामला

जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर बचई गांव में स्थित महाकौशल शुगर एंड पावर इंडस्टरीज परिसर में रविवार दोपहर आग भड़क गई थी। जिसके चलते बगास (गन्ने का अवशिष्ट) जल गया। कुछ घंटों में आग पर तो काबू पा लिया गया पर इस बात का खुलासा भी नहीं हुआ है कि आग कैसे लगी। वही बहुत ही आनन-फानन में मिल की तरफ से आंकड़ा बताया गया कि 12 हजार टन बगास जल गया है। जिसकी बाजार में कीमत 3 करोड रुपए  है।