नरसिंहपुर–केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मिशन के अंतर्गत कक्षा पहली एवं दूसरी के शिक्षकों का एफएलएन रिफ्रेशर प्रशिक्षण विकासखंड स्तर पर आयोजित हो रहे हैं। जिसका उद्देश्य बुनियादी शिक्षा एवं संख्या ज्ञान को सुनिश्चित करने के लिए सक्षम माहौल तैयार करना है। बुनियादी शिक्षा से ही बच्चे के सीखने का मार्ग प्रशस्त होता है। उक्त आशय के साथ जिला परियोजना अधिकारी आरपी चतुर्वेदी, ने विकासखंड साईंखेड़ा, चीचली व करेली में मिशन अंकुर के तहत चल रहे कक्षा पहली दूसरी के शिक्षकों के एफएलएन रिफ्रेशर प्रशिक्षण के निरीक्षण के दौरान कही। निरीक्षण के दौरान चीचली में 05, साईंखेड़ा में 01, करेली में 07 शिक्षक प्रशिक्षण में अनुपस्थित मिले, डीपीसी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश विकासखंड स्रोत समन्वयक को दिए।

ये निर्देश भी दिए

शिक्षकों को 28 फरवरी के पूर्व टेबलेट लेने हेतु, एम शिक्षा मित्र पर उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की उपस्थिति, जाति प्रमाण पत्र, सामाजिक चेतना केंद्र के संचालन, पोर्टल पर छात्र छात्राओं की जानकारी अपडेट करने, एफएलएन के अंतर्गत आवधिक आंकलन के आधार पर ट्रेकर का निर्माण, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के नाम का अपडेशन के संबंध में समीक्षा कर समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए। उक्त निरीक्षण दौरान कार्यक्रम में एपीसी यजुवेंद्र सिलावट सहित विकासखंड के बीआरसी की उपस्थिति रही।