नरसिंहपुर- जिला शिक्षा अधिकारी एचपी कुर्मी के निर्देशन और जिला परियोजना समन्वयक डॉ आरपी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में अन्य जिले से विकासखंड नरसिंहपुर में एवं जिले में एक विकासखंड से दूसरे विकासखंड अंतर्गत मूल्यांकन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूर्ण हुआ।
विकासखंड स्रोत समन्वयक ओपी राय ने बताया कि अंतर जिला के हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम का मूल्यांकन शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है एवं केंद्र पर स्ट्रांग रूम में मूल्यांकन उत्तर पुस्तिकाओं को जन शिक्षा केंद्र अनुसार व्यवस्थित बंडल बनाकर स्ट्रांग रूम में रखा गया है। मूल्यांकन कार्य में विकास खंड शिक्षा प्रभारी बीएसी मनीष कटारे, एपीसी यजुवेंद्र सिलावट, बीएसी नीरज वाजपेई, ब्रजेश नेमा द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में या तकनीक प्रकार की समस्या में मूल्यांकन में लगे पर्यवेक्षकों का सहयोग किया गया। कक्षा पांचवी-आठवीं मूल्यांकन केंद्र प्रभारी श्रीमती विनीता पांडे, सहायक केंद्र अध्यक्ष विनोद ठाकुर, एचपी कोरी, स्ट्रांग रूम प्रभारी आरपी शर्मा, राजकुमार कुशवाहा, सभी विषय प्रभारी डाटा एंट्री ऑपरेटर, जांचकर्ता शिक्षकों द्वारा पूर्ण लगन से मूल्यांकन किया।