मेहनत का मिला फल: सृजन राज नेमा का सीए में चयन
नरसिंहपुर-पांच सालों की अथक मेहनत की पढ़ाई ने शहर के सृजन राज नेमा को कठिन परीक्षा में सफलता दिलाई। गुरुवार को आए परीक्षा परिणाम के बाद अब वह सीए बन चुके हैं। दादा स्व. किशनलाल नेमा फिर पिता उमेश नेमा अधिवक्ता है। इस परंपरागत क्षेत्र को छोड़कर सृजन ने एक अलग राह चुनी और मेहनत कर मंजिल को पा लिया। इस सफलता का श्रेय वे अपने परिवारजनों की मदद व शुभचिंतकों की शुभकामनाओं को देते हैं।