नरसिंहपुर- एनएसयूआई  के प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने छात्र नेता ईशान राय को जिला इकाई नरसिंहपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया है। नियुक्ति पत्र में आशा व्यक्त की गई है कि आप भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के ज्ञान प्रसार, सह जीवन और देशभक्ति के उद्देश्यों के प्रति निष्ठा के साथ छात्र समुदाय के व्यापक हित एवं व्यक्तित्व विकास के अभियान चलाकर छात्रों को राष्ट्रीय विचारधारा, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की विचारधारा भी है से जोडने का कार्य करेगें।