नरसिंहपुर- विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर से जो खबर चल रही थी राज्यसभा सदस्य विवेककृष्ण तन्खा के पुत्र वरुण तन्खा के नरसिंहपुर विधानसभा में चुनाव लड़ने आ सकते हैं। इस विषय पर कांग्रेस नेता लाखन सिंह पटेल की विवेककृष्ण तन्खा से बात हुई। जिसमें उन्होंने साफ कर दिया कि वरुण तन्खा की नरसिंहपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं है, ना ही कोई की दावेदारी है। हम नरसिंहपुर विधानसभा से चुनाव नही लड़ेंगे। हम अपने बेटे को बड़े से बड़ा वकील बनाना चाहते हैं। श्री तन्खा ने कहा कि हमसे बिना संपर्क के ही पत्रकारों ने खबर छापी है, जो कि सरासर गलत है और झूठी है।