अग्निपीठ के महामंडलेश्वर आचार्यश्री रामकृष्णानंद जी का 68 वा वर्धापन दिवस मनाया गया
गोटेगॉव- अग्निपीठ के महामंडलेश्वर आचार्य रामकृष्णानंद जी के 68 वे वर्धापन दिवस परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर में आध्यात्मिक उत्थान मंडल के प्रथम दिवस धर्मसभा में कार्यक्रम हुआ। इसमें द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती, ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, राजराजेश्वरी ट्रस्ट के अध्यक्ष निजी सचिव सुबुद्धानंद सरस्वती महाराज की पावन उपस्थिति रही।
उद्बोधन में आचार्यश्री के बारे में बताया
आचार्यश्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि- जन्मोत्सव जीवन की क्रिया कलाप चिंतन का विषय है। आज गुरु कृपा के कारण ही भारत के सर्वमान्य 7 अखाड़ों में से एक अखाड़े का आचार्य गुरु कृपा का होना ही बताया। द्वारका शारदा पीठाधीश्वर ने आध्यात्मिक उत्थान मंडल के वार्षिक क्रियाकलापों के बारे में बताया स्वामी सुबुद्धानंद ने आचार्यश्री पर गुरुदेव की परम कृपा का होना बताया। गोटेगांव विधायक नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने आचार्यश्री की सहजता सरलता के बारे में व नर्मदा उद्गम स्थल पर स्थित मार्कंडेय आश्रम एवं राजयोग शंकराचार्य आश्रम बरहटा के बारे में सतत प्रयत्नशील आचार्यश्री के बारे में बताया।
ये भी रहे मौजूद
इस मौके पर ब्रह्मचारी नारायण आनंद, ब्रह्मचारी सहजानंद, ब्रह्मचारी धारनानंद, नटवरलाल जोशी चौधरी विभाष जैन, मुकेश बिलवार, सत्यनारायण तिवारी, लक्ष्मी नारायण तिवारी, सत्यप्रकाश अग्रवाल, अमित तिवारी, दीपक नेमा, दीपक राय, जितेंद्र राय, राघवेंद्र राजपूत, सरदार सिंह राजपूत, विमलेश राजपूत, पंकज चौकसे, दिग्विजय सिंह, बसंत पांडे, राजाराम तिवारी, अंकित अवस्थी, रवि त्रिपाठी, अरविंद तिवारी, मुकेश पाठक, सुंदर पांडे, केके शुक्ला, रत्नेश राजपूत सहित बड़ी संख्या में भक्तजनों की उपस्थित रहे।