करेली- मातृ दिवस एवं आद्य शंकराचार्य जयंति का आयोजन अनुश्री संगीत महाविद्यालय में श्रीमती रामफल बाई रघुवंशी के मुख्य आतिथ्य व डाॅ पीके खरे (प्रो. महात्मा गाँधी कॉलेज) की अध्यक्षता में मनाया गया। माँ सरस्वती और आद्य शंकराचार्य के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आगाज हुआ। अपने उद्‌वोधन में डा. खरे ने कहा कि माँ समुची दुनिया एवं मानवता के लिए ईश्वर का वरदान है, इसे शब्दों में नहीं बांधा जा सकता। संस्था प्रमुख श्रीमती मीनाक्षी पाठक, कार्यक्रम प्रभारी मंजु श्रीवास्तव, सहप्रभारी नेहा विश्वकर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर हर्षिता पुरोहित ने हिंदी में और दर्शना विश्वकर्मा ने अंग्रेजी में मां की महत्ता बताई। श्रीमती साधना खरे ने कहा कि माँ के अस्तित्व को अहसास किया जा सकता है। उसके लिए अपने बच्चे से बढ़कर कुछ भी नहीं रहता है। इशिता नेमा, विराट, निशा, देवांश, आग्रह तथा आकर्ष की भावभीनी प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को याद‌गार बना दिया। संचालन गीत शिक्षक सतीश विश्वकर्मा एवं आभार संतोष पाठक ने व्यक्त किया।