मप्र शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी कर्मचारी संघ ने ज्ञापन सौंपकर रखी अपनी मांगें
नरसिंहपुर- मप्र शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी कर्मचारी संघ ने आज कलेक्टर के नाम दिए ज्ञापन में सेवा अंतराल आदेश को निरस्त करने एवं माह फरवरी 2023 का पारिश्रमिक भुगतान की मांग की। बताया गया है कि प्राचार्य, शासकीय स्नातकोत्तर (अग्रणी) महाविद्यालय, नरसिंहपुर के आदेश क्रमांक 608/स्था./2023 नरसिंहपुर 16.02.2023 में महाविद्यालय की जनभागीदारी निधि से कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सेवा अंतराल दिए जाने हेतु संदर्भित आदेश जारी किया गया है।
ये दिया तर्क
ये दिया तर्क
अगवत होना चाहें कि आयुक्त महोदय, उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश के पत्र क्रमांक/ 860 / जन / आउशि/ यो/ 2017 भोपाल दिनांक 14.09.2017 एवं क्रमांक / 1104 / आराशि/ योजना / 2018 भोपाल दिनांक 31.08.2018 द्वारा कार्य से न हटाये जाने के निर्देश हैं।
15/20 सालों से है कार्यरत
जनभागीदारी निधि से कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सेवा अंतराल देने के संबंध में शासन स्तर से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। शासकीय स्नातकोत्तर (अग्रणी) महाविद्यालय नरसिंहपुर के जनभागीदारी कर्मचारी 15-20 वर्षों से निरंतर कार्यरत हैं जिन्हें इसके पूर्व कभी सेवा अंतरात के आदेश जारी नहीं किए गए। संदर्भित अंतरात आदेश के कारण इन कर्मचारियों की 15-20 वर्षों के सेवा शून्य हो जायेगी और यह कर्मचारी नवीन कार्मचारी की श्रेणी में आ जाएगें, जिससे शासन की कल्याणकारी योजनाओं से कर्मचारी वंचित हो जाएगें।