नरसिंहपुर निवासी ASI नरेश शर्मा ड्यूटी करते छिंदवाड़ा में शहीद
नरसिंहपुर के समीपी गांव जल्लापुर के मूल निवासी पुलिस विभाग में ASI नरेश शर्मा (60 वर्ष) छिंदवाड़ा में ड्यूटी करते समय शहीद हो गए। वे माहुलझिर चौकी के प्रभारी थे। जहां गुरुवार की सुबह एक शराबी बोलेरो चालक ने गाड़ी चढा दी। गंभीर हालत में उन्हें छिंदवाडा जिला अस्पताल लाया गया। जहाॅ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
छिंदवाड़ा एसपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी बोलेरो चालक पेट्रोल पंप पर गाड़ी फुल करवाकर पैसा बिना दिए भाग रहा था। जिसकी सूचना थाने में मिलने पर गाड़ी रोकने बैरिकेडिंग की गई। बोलेरो चालक ने बैरिकेडिंग देखकर और तेज गाड़ी चलाते हुए बैरिकेडिंग तोड़ते हुए ASI पर गाड़ी चलाते हुए सीधा निकल गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 302 का मामला दर्ज किया है।
उनके एक पुत्र जितेंद्र शर्मा व एक पुत्री है। वे राकेश, अनूप व अनिल शर्मा के भाई थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका अंतिम संस्कार आज शाम 5:30 बजे गृह ग्राम जल्लापुर में होगा।