भोपाल- नरसिंहपुर की बेटी कु.शैलजा पुरोहित  को "उदिता सम्मान" से पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया भोपाल सम्मानित कर रही है। राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस 21 अप्रैल को रवींद्र भवन में शैलजा को पद्मश्री डॉ. बालेन्दु प्रकाश, प्रमुख पत्रकारिता विभाग लेडी श्रीराम कॉलेज नई दिल्ली डॉ. वर्तिका नन्दा एवं वरिष्ठ पत्रकार  गिरिजा शंकर सम्मानित करेंगे। 

इन उपलब्धियां को देखते हुए मिला सम्मान

गौरतलब है कि शैलजा का अध्ययन भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से हुआ है। वह फिलहाल दिल्ली में सहकारिता मंत्रालय की सोशल मीडिया टीम में काम कर रही हैं। वह पूर्व में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, राष्ट्रपति भवन, दिल्ली पुलिस के सोशल मीडिया एवं मीडिया विंग में भी कार्य कर चुकी हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पित 'साइलेंट सेंटिनल्स ऑफ द सी' नामक कॉफी टेबल बुक में सह लेखन का कार्य किया है।  इस पुस्तक में देश के 75 लाइटहाउस की कहानियां हैं। शैलजा का चयन उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए हुआ है, जिनमें सिकल सेल के प्रति जागरुकता अभियान में भी उनका योगदान सराहनीय है। वह एडवोकेट प्रदीप पुरोहित की पुत्री है।