एनसीबी इंदौर की टीम ने कार से बरामद किया 140 किलो गांजा
नरसिंहपुर- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) इंदौर ने नरसिंहपुर में गांजा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है।
बृजेंद्र चौधरी,जोनल डायरेक्टर ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि 140.75 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त और दो व्यक्ति गिरफ्तार किए गए है|
बताया गया है कि 3 जुलाई को एक सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए एनसीबी यूनिट की एक टीम ने हुंडई एक्सेंट कार से 140.75 किलोग्राम गांजा जब्त किया। गांजा की उक्त खेप ओडिशा से मंगवाई गई थी और उक्त मादक पदार्थ का गंतव्य विदिशा (एमपी) था।
जब्त किए गए प्रतिबंधित गांजा को भूरे रंग के टेप से लपेटा गया था और उसे जब्त कार की डिक्की में छिपाकर लाया जा रहा था। इस वर्ष एनसीबी की भारी मात्रा में मादक पदार्थों की यह ग्यारहवी जब्ती है।