अग्नि अखाड़े के महामंडलेश्वर सहित पदाधिकारी पहुंचे परमहंसी गंगा आश्रम
नरसिंहपुर- पतित पावनी नर्मदा परिक्रमा के दौरान परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर में अग्नि अखाड़े के पदाधिकारी शनिवार को पहुंचे। यहाॅ सभी ने परम् पूज्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज के समाधि स्थल का दर्शन एवं माल्यार्पण करके माँ भगवती के भी दर्शन किए। अखिल भारतीय अग्नि अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर ब्रह्मर्षि रामकृष्णानंद महाराज, सभापति अध्यक्ष मुक्तानंद बापू, विचित्रानंद महाराज, महामंडलेश्वर सेकेट्री और महामंडलेश्वर सम्पूर्णानंद महाराज व शुक्लानंद ब्रह्मचारी ने समाधि मंदिर निर्माण का निरीक्षण किया व आश्रम में भ्रमण किया। मंदिर पुजारी ब्रह्मचारी विमलानंद ने सभी संतो को भगवती की चुनरी माला प्रसाद देकर सम्मानित किया।
ये भी रहे मौजूद
आश्रम प्रभारी सुंदर पांडेय, हीरालाल द्विवेदी, चरणकिंकर, अरविंद मिश्रा, अंकित अवस्थी, सचिन अवस्थी, जागेश्वर भाई, विक्रम भाई, अजय विश्वकर्मा, सत्यप्रकाश अग्रवाल आश्रम के सभी सदस्य सेवक मौजूद रहे।