अभाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन में सुश्री ओशी कुशवाहा बनी नरसिंहपुर जिला संयोजक
नरसिंहपुर- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 69 वाॅ राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में हुआ साथ में महाकौशल प्रांत का 56 वाॅ प्रांत अधिवेशन भी आयोजित रहा।
इसमें प्रान्त निर्वाचन अधिकारी डॉ शिवकुमार मिश्रा ने नवीन सत्र के लिए जिले से सुश्री ओशी कुशवाहा को नरसिंहपुर जिले का जिला संयोजक बनाया गया है। ज्ञातव्य हो कि अभाविप की राजनीति में प्रथम बार किसी छात्रा को जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इन्हें भी मिले पद
इस अवसर पर नरसिंहपुर
विभाग संयोजक अनुभव सिंह कौरव,
विभाग छात्रा प्रमुख स्तुति सोनी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य कु.सोनिया विश्वकर्मा, प्रियांशु तिवारी, राज कोरी मनोनीत किये गए।