नरसिंहपुर- "डॉक्टर्स डे" के मौके पर डॉ धर्मेन्द्र पाण्डेय ने नरसिंहपुर जिले के लोंगो को अष्टांग हास्पिटल का विस्तार कर "मल्टीस्पेशलिटी सर्जिकल" की सौगात दी है। इसमें मरीजों के लिए 24 घंटे इलाज का दावा किया है और विशेषज्ञ डॉक्टर्स की उपलब्धता पर जोर दिया है। लंबे समय की तैयारी के बाद शनिवार को विधि-विधानपूर्वक शुभारंभ हुआ। बताया गया है कि नागपुर के जर्नल विशेषज्ञ डॉ योषिता पेंडाकर व डाॅ स्वप्निल तलमले के अलावा अन्य बीमारियों का उपचार करने वाले डॉक्टर भी समय-समय पर मौजूद रहेंगे। 

तीनों पैथी में करा सकते है इलाज

इस अस्पताल की विशेषज्ञता यह भी है कि यहां चिकित्सा विज्ञान की तीनों पैथी में उपचार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि आयुर्वेद के लिए पूर्व से ही सुप्रसिद्ध इस अस्पताल में होम्योपैथी और अंग्रेजी पद्धति में अब उपचार के विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे जो अपने किस्म का पूरे महाकौशल में अनूठा प्रयोग है। 

तीसरी पीढ़ी सेवाभाव से कार्यरत 

अष्टांग हॉस्पिटल के संस्थापक सुप्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य स्व. डॉ अनंतराम पांडे (आमगांव वाले) उनके पुत्र स्व. डॉ रविंद्र पांडे के बाद अब डॉ धर्मेंद्र व उनकी धर्मपत्नी डॉ प्रतिमा पांडे सेवाभाव से कार्यरत है। जिन्होंने अब इस नए आयाम को स्थापित किया है। उन्होंने अपने पारिवारिक संकल्प को दोहराते हुए बताया कि इस अस्पताल का उद्देश्य पूर्वजों के आशीर्वाद से और उनके बताएं मार्ग पर चलते हुए कम से कम लागत में मरीजों का उपचार करने का है।