स्थाई शिक्षा समिति की बैठक हुई सम्पन्न, अनेक बिंदुओं पर हुई बातचीत
नरसिंहपुर-स्थाई शिक्षा समिति जिला पंचायत की बैठक शनिवार को सभाकक्ष जिला पंचायत में हुई। उक्त बैठक में सभापति/सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित हुए जिनमें श्रीमति अनीता ठाकुर (सभापति), धनंजय पटैल सदस्य, नबाब ठाकुर सदस्य, अरविन्द पटैल सदस्य, कु मोना कौरव सदस्य, राजेन्द्र ठाकुर सदस्य व जीके नायक प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, आरपी चतुर्वेदी जिला परियोजना समन्वयक, जीएस पटेल अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक एवं समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक बैठक में उपस्थिति रहे।
ये रहे बैठक के मुख्य बिन्दु
स्थाई शिक्षा समिति की बैठक में सर्वप्रथम अध्यक्ष ने नरसिंहपुर जिला कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम में प्रदेश में रहा अव्वल रहने पर समस्त छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनायें ज्ञापित किया। तत्पश्चात बैठक में उपस्थिति समस्त अधिकारियों से परिचय लिया। बैठक की कार्यवाही को बढाते हुए निम्न बिन्दुओं पर विस्तृृत चर्चा हुई-
1. जर्जर शालाओं के सुधार मरम्मत कार्य।
2. शालाओं के निमार्ण कार्य।
3. वर्षा के कारण शाला भवन जिनके परिसर में जल भराव की स्थिति बन सकती है उन शालाओं पर चर्चा।
4. शालाओं में उपलब्ध फर्नीचर।
5. शुन्य शिक्षकीय शालाओं।
6.नवीन सत्र के संचालन की कार्य योजना चर्चा की गई।
7.प्रत्येक जनपद पंचायत में शिक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया जाए।