अनुश्री महाविद्यालय में हुआ पौधरोपण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
- पर्यावरण संरक्षण संवर्धन आज की ही नहीं आने वाले कल की बड़ी आवश्यकता है। इसके लिए सबको मिल जुलकर प्रयास करने होंगे। इस आशय के विचार अनुश्री महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने व्यक्त किये। स्थानीय साकेत नगर पार्क में तुलसी, आंवला वेलपत्र के पौधों का रोपण बच्चों ने किया। आरम्भ में संस्था प्रमुख मीनाक्षी पाठक, प्रभारी मंजू श्रीवास्तव, रोशनी पटेल ने माँ सरस्वती एवं हनुमान जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलनकर पूजन किया। इस अवसर पर नेहा, रमा, रुचि, रुकमनी, अंजली, प्रियंका द्वारा नृत्य, गीत आदि की प्रस्तुति दी गई।