नरसिंहपुर- सहकारी कर्मचारी महासंघ प्रदेश के आव्हान पर जनपद मैदान में सभी सहकारिता कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 6 दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं। इनकी केवल एक सूत्रीय मुख्य मांग है। जिसमें शासकीय कर्मचारियों की भांति वेतनमान का निर्धारण किया जाए। जिसमें समस्त कर्मचारी, सहायक समिति प्रबंधक, विक्रेता, कंप्यूटर ऑपरेटर, स्व सहायता समूह, वन ग्राम समिति चौकीदार आदि कर्मचारी शामिल हैं। जो शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं राशन वितरण करना, खाद बीज किसानों को उपलब्ध कराना, गेहूं, धान, चना, मसूर, मक्का आदि का उपार्जन का कार्य जैसे अनेकों कार्य शासन के हित में करते है। 

ना बंट रहा राशन  ना हो पा रहा उपार्जन

वर्तमान में गरीबी रेखा के हितग्राही राशन के लिए सोसायटीओं के चक्कर काट रहे हैं एवं उपार्जन केंद्रों पर किसानों की लाइन लगी है। यह सब प्रभावित हो रहे हैं। 

ये सभी प्रमुख तौर से है मौजूद 

जिला सहकारी कर्मचारी संघ नरसिंहपुर प्रदेश प्रवक्ता सफी खान, जिला अध्यक्ष राजकुमार कौरव, उपाध्यक्ष शशिकांत शुक्ला, प्रहलाद कौरव, आशीष नेमा, प्रमोद राजपूत, शिव शंकर ढिमोले, सुशील शर्मा, बंटी राय, प्रभात तिवारी, शरद तिवारी, अंबर जैन, आशीष पचौरी, अजय शर्मा आदि जिले की समस्त सहकारी समितियों कर्मचारी उपस्थित हो रहे है।