नरसिंहपुर- सनातन धर्म में अनेकों धार्मिक यात्राओं का उल्लेख है। बीते दिवस भक्तिभाव से भरपूर एक अलग ही तीर्थयात्रा देखने मिली "श्री गणेश महायात्रा"।

भारत के अनेक प्रदेशों में पहुंचेंगे 

40 साल से प्रथम पूज्य की भक्त जयश्री बेन मेहता (बापा) को भगवान गणेश ने प्रेरणा दी। गुजरात के बडोदरा से 17 फरवरी को आरंभ हुई। जो पूरे भारत के 74 ऐतिहासिक, प्राचीन व पौराणिक गणेश मंदिरों में जाकर पूजन-अर्चन व प्रार्थना करना है। इसी क्रम में यह महायात्रा श्री गणेश देवस्थानम सिद्धपीठ नरसिंहपुर पहुंची जहां यात्रियों ने पूजन अर्चन किया।

 आभार व्यक्त करना भी उद्देश्य 

उन्होंने बताया कि विभिन्न उत्सवों के दौरान वह सभी ऐतिहासिक और पौराणिक गणेश का आह्वान करते हैं।  इसलिए वह सोचते हैं कि जब हम गणेश जी को बुलाते हैं तो हम उनके दर पर जाकर आभार व्यक्त करें। साथ में यशवंत पटेल व भावेश वसावा भी है।